Posts

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर जगाधरी (यमुनानगर) में भाजपा पर जमकर बरसे

Image
जगाधरी (यमुनानगर ) : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की अगुअवाई में परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया| और शहर में रोड शो का भी आयोजन किया गया| हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष तंवर भाजपा की खट्टर पर जमकर बरसते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में आम जनता छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है         और प्रदेश में युवा वर्ग में इस भाजपा सरकार के प्रति रोष है , आज हरियाणा में हर वर्ग का आदमी अपने हक के लिए सड़क पर बैठा है लेकिन भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार गरीब, किसान, युवा साथियों की नहीं सुन रही है| और इसके साथ यह भी कहा कि जिस प्रकार भाजपा युवा वर्ग को दबाने की कौशिश कर रही है इसका जवाब आने वाले समय में प्रदेश और देश के युवा भाजपा की इस जनविरोधी सरकार को सबक सिखाएगी और  कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जीता कर राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री के पद तक ले जायेगी| जनता इस भाजपा सरकार को देश व् प्रदेश से बाहर करना चाहती है|

पलवल : डॉक्टर शाहिद जी बने कांग्रेस OBC सेल पलवल के चेयरमैन

Image
डॉक्टर शाहिद जी बने कांग्रेस OBC सेल पलवल के चेयरमैन आज पलवल में जन संघर्ष रेली का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया जिसमें OBC सेल हरियाणा के चेयरमैन राकेश भडाना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे इस कार्यक्रम में ओबीसी सेल का विस्तार करते हुए डॉक्टर शाहिद जी को पलवल जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई इस कार्यक्रम में संत राम मेघवाल प्रदेश महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सविता चौधरी ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी सोच से लोगों को अवगत कराया एवं BJP सरकार द्वारा समाज में फैलाए जा रहे अवसाद पर प्रकाश डाला  कार्यक्रम में बोलते हुए संत राम मेघवाल जी ने कहां के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय डॉक्टर अशोक तंवर जी के नेतृत्व में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मान मिल रहा है और बहुत सारे कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ कर जा चुके थे या निष्क्रिय होकर बैठ गए थे उन्होंने दोबारा से लोगों के बीच में जाना शुरू कर दिया है डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है इसमें कोई दो राय नहीं आने वाले सम

Ambala :- Man receives electricity bill of Rs 85.86 lakh

Ambala,   Haryana-  A resident of Manmohan Nagar was shocked when he received a bill of Rs 85.86 lakh from the electricity department of Haryana. However, the department officials while acknowledging the error promised him to rectify the same. Virender Sharma on Wednesday said he has an electricity connection in the name of his wife Poonam Rani. He said he was shocked when he received the bill of Rs 85.86 lakh for payment for the period July till September. The total power consumption was shown 999330 units for the billing period, he said. He claimed that the department charged Rs 6.75 per unit while the remaining amount was added as other charges. He said his sanctioned load was 3.5 KW and in August, he consumed 2201 units while in June 1325 units were consumed. A Sub Divisional Officer of Haryana electricity department said that there was an error in the bill and it would be rectified in next 2-3 days.

High Court - Haryana not to enforce ban on tobacco sales

CHANDIGARH: - Relief to the tobacco manufacturing companies, the Punjab and Haryana high court on Wednesday ordered the Haryana government not to enforce ban on tobacco products sales. Justice Paramjeet Singh of the High Court passed these orders after examining the complete record of the state government on the basis of which Haryana had taken the decision. With these orders, there would be no ban on sale and purchase of tobacco products in Haryana till November 28 when the case would come up for hearing again. The matter had reached the HC in the wake of a bunch of petitions filed by companies Dharampal Satyapal Limited (DS group) and Trimurti Fragrances Private Limited (producers of Zafrani Zarda), and Smokeless Tobacco Association - a registered body of chewing tobacco manufacturers, traders, dealers, suppliers of tobacco and related products. The petitioners had challenged the September 3 orders through which the Haryana commissioner of food safety had imposed complete ban on man